बहू ने सास को दिया मोबाइल, 

आखिर क्यों हुई मेहरबान..
नए जमाने की बहू ने सास को
उनके जन्मदिन पर गिफ्ट में
मोबाइल लाकर दिया और सारे
काम छोडक़र सास की सहेलियों
और परिचितों के नंबर सेव कर
दिए-
फायदा:
आजकल सासु मां का ध्यान घर
में कम मोबाइल पर ज्यादा रहता
है अब वो बेटा बहू की बातें सुनने
की जगह, मोबाइल की घंटी
पर कन्सनट्रेट करती हैं..
अपने बोलने की सारी एनर्जी
मोबाइल पर गंवा देती हैं और
बहू क्या कर रही है ये तक
भुला देती हैं..
इधर-उधर बातें करने में घंटो
बिता देती है, इधर बहू किचन में
मनचाहा बनाकर कब खा लेती
है सासु मां अब इस बात पर
ध्यान कम देती है..
इससे पहले वो दिन रात बहू-बहू
चिल्लती थी, बहू की जमकर
परेड हो जाती थी। कभी चाय,
कभी हलवा कभी दूध कभी पानी
अब खत्म हुई बहू की सारी
परेशानी।
सास के हाथ में बहू ने जबसे
ये फुंथरू थमाया है, बहू ने
गजब का चैन पाया है।
आजकल सास मोबाइल के
साथ स्टाइल मारती है और
बहू को करमजली कहने
वाली अब बेटा-बेटा कहकर
पुकारती है..!!

साइड इफेक्ट: बस उनका
मोबाइल रीचार्ज जल्दी-जल्दी
करवाना पड़ता है और फोन
डिसचार्ज हो जाए, तो चार्जिंग
पर लगाना होता है। किसी का
फोन आए, तो बताना होता है
कि सासु मां आपका फोन है।
लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ
खोना पड़ता है..वो कहते हैं न
अगर इससे प्यार बढ़ता है, तो
दाग अच्छे हैं..!!
इसलिए सास से परेशान बहुओं
आइए ये टिप्स अपनाइए..अपनी
-अपनी सासों को मोबाइल
गिफ्ट दीजिए और सास की
चकर-चकर से मुक्ति लीजिए..!!!
www.keralites.net ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
__._,_.___
Posted by: Pramod Agrawal <pka_ur@yahoo.com>
Reply via web post | • | Reply to sender | • | Reply to group | • | Start a New Topic | • | Messages in this topic (1) |
Yahoo Groups
New feature! Create Photo Albums in Groups Effortlessly
Now, whenever you share photos with your group, a new album is automatically created in the Group. It's so simple! Try it now!
KERALITES - A moderated eGroup exclusively for Keralites...
To subscribe send a mail to Keralites-subscribe@yahoogroups.com.
Send your posts to Keralites@yahoogroups.com.
Send your suggestions to Keralites-owner@yahoogroups.com.
To unsubscribe send a mail to Keralites-unsubscribe@yahoogroups.com.
Homepage: http://www.keralites.net
To subscribe send a mail to Keralites-subscribe@yahoogroups.com.
Send your posts to Keralites@yahoogroups.com.
Send your suggestions to Keralites-owner@yahoogroups.com.
To unsubscribe send a mail to Keralites-unsubscribe@yahoogroups.com.
Homepage: http://www.keralites.net
.
__,_._,___