एक भक्त था वह बिहारी जी को बहुत मानता था,बड़े प्रेम और भाव से
उनकी सेवा किया करता था.
एक दिन भगवान से कहने लगा – में आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे
आपकी अनुभूति नहीं हुई.
मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये
की मुझे ये अनुभव हो की आप हो.
भगवान ने कहा ठीक है.
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,जब तुम रेत पर चलोगे
तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देगे, दो तुम्हारे पैर होगे और
दो पैरो के निशान मेरे होगे.इस तरह तुम्हे मेरी अनुभूति होगी.
अगले दिन वह सैर पर गया,जब वह रे़त पर चलने लगा तो उसे अपने
पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ,अब रोज ऐसा होने लगा.
एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया, वह सड़क पर आ
गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया.
देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत मे सब साथ छोड देते है.
अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये.उसे
बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त मे भगवन ने साथ छोड दिया.धीरे-धीरे
सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके पास वापस आने लगे.
एक दिन जब वह सैर पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने
लगे.उससे अब रहा नही गया, वह बोला-
भगवान जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे
इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है, पर आप ने
भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था, ऐसा क्यों किया?
भगवान ने कहा – तुमने ये कैसे सोच लिया की में तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे
पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,
उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब
तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है. इसलिए
तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे है.
हिन्दी शब्द भगवान का अर्थ:
भ - भूमि,
ग - गगन,
व - वायु,
आ - अग्नि,
न - नीर
जब तक हमारी साँस चल रही है ये पांच तत्व हमे जीवित रखते है
"भगवान" हर अच्छे बुरे वक़्त मे आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा
(~: Rock: ~ "God" would never abandon you in every good and bad time ..),,, by nihalji
He was a devout believer in Bihariji, with great love and sense
Their service is used.
One day he said to God - but today I love you so much devotion
You picked.
I want to give you something even though I can not see
Do you perceive me to be.
God said OK.
If you go on a walk by the sea every morning when you walk on the sand
If you see a shelve two legs instead of four legs, two legs and will
I'll have two foot mark.'d Like you my experience.
The next day he was on a walk when she started walking on her own Reht
With feet - two feet and he appeared very happy, now thought to be like this everyday.
Once he went into business and lost everything, he's back on the road
He left with his own people.
Look what's wrong in this world, and leave with all in trouble.
Now if he were to walk on two legs instead of four legs appeared. It
In bad times, God surprised that he left with. Gradually
Everything seemed to be fine then everyone started coming back to him.
One day when he was on a walk when he noticed four legs to appear again
Engaged. Was not going to see him anymore, he said -
God was my bad time at all I was left with me
There was sorrow because of that happens in this world, but you
I was left with at the time, so why?
God Said - How could you leave you in the thought,
Did you two foot prints on the sand in bad times they have seen you
Legs, my feet were
At that time and today when you show up in your lap
So I pulled down over your bad time you have. So
You then have four legs are visible.
Hindi word meaning God:
Allowances - land,
C - sky,
And - air,
B - Fire,
Do not - Neer
These five elements are under our breath until that keep us alive
"God" would never abandon you in every good and bad times
No comments:
Post a Comment